कुम्हेर कस्बे के सौंदर्य और आकर्षक का केंद्र कहे जाने वाले रियासत काली जल महल का पक्का तालाब नपा प्रशासन की अपेक्षा का शिकार है, आलम यह है कि तालाब अब कच्चे का स्थान बनकर रह गया है, तालाब से गंदगी और बदबू से आमजन परेशान है, सफाई की मांग को लेकर मोहल्ले के लोगों ने मंगलवार दोपहर 12बजे नपा प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया,