मंगलवार को *उपायुक्त (डीसी) श्री अजय नाथ झा, उप विकास आयुक्त (डीडीसी) श्रीमती शताब्दी मजूमदार* ने बोकारो परिसदन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने *संचालित निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्यों का जायजा* लिया।क्रमवार *डीसी – डीडीसी* ने बोकारो परिसदन के *कार्यालय, सभागार, शौचालय, विभिन्न कमरों, रसोई घर आदि* में संचालित कार्यों का जायजा लिया।