मधुपुर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी 32 वर्षीय एक यूवक ने पत्नी से विवाद के बाद आक्रोश में आकर कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। कुछ ही देर में उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। स्थिति गंभीर होते देख यूवक के बड़े भाई और परिजन पूर्व वार्ड शबाना परवीन के पास पहुंचे और मदद की गुहार लगाई।उन्होंने तुरंत पहल करते हुए अस्पताल में भर्ती कराया।ईलाज के बाद युवक खतरे से बाहर है।