बाराबंकी के हरख ब्लॉक में यूरिया खाद की किल्लत देखी जा रही है। टेसुआ सलेम चक स्थित साधन सहकारी समिति पर गुरुवार सुबह करीब 5 बजे से ही किसानों की भीड़ जमा है।सैकड़ों किसान यूरिया खाद लेने के लिए लाइन में खड़े हैं। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल मौके पर तैनात है। पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने में जुटी है।