लकड़ी टॉल में रह रहे लगभग 21 परिवारो को घर खाली करवाने के लिए रविवार को पालिका की ओर से सुबह 10 बजे सभी चिन्हित मकानो में लाल निशान लगाए गए। लकड़ी टॉल में रह रहे सभी लोगो को घर खाली करने के आदेश भी दिए गए हैं। साथ ही लोगों को दुर्गापूर स्थानांतरित भी किया जा रहा है। लेकिन अभी सिर्फ सात लोग ही दूर्गापूर जाने के लिए तैयार हुए हैं।