खितौली गांव में दरगाह पर बुधवार की रात लगभग 9:00 से मुकाबला ए कव्वाली आयोजित की गई।तथा दूसरे दिन गुरुवार को लगभग शाम 5:00 बजे तक कव्वाली हुई। तत्पश्चात विधायक केशव देसाई ने पहुंचकर दरगाह पर चद्दर चढ़कर क्षेत्र में अमन चैन रहने की दुआ की तथा ग्रामवासियों व मुस्लिम भाइयों से मिलकर सुख-शांति, सद्भाव और तरक्की की दुआ की।