गुरुवार को रात दस बजे मिली जानकारी के अनुसार थाना टांडा में टीएमयू के बीसीए के छात्र दक्ष कुमार शर्मा ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि कॉलेज बस में कुछ छात्रों ने उसके साथ रैगिंग की। टांडा में बस से उतरने के बाद, रैगिंग करने वाले छात्रों ने फोन करके अपने अन्य साथियों को बुला लिया। ये लोग हॉकी, लाठी-डंडों और चाकू से लैस होकर आए और दक्ष पर हमला कर दिया।