कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के गोराई पंचायत सरकार भवन के पास बुधवार को एक भूसा लदा पिकअप से भूसा उतारने के क्रम में पलट गई।हालाकि आस पास किसी के नहीं रहने से कोई हताहत नहीं हुई। बताया गया है कि बाद में भूसा खाली करने के बाद मालवाहक पिकअप को निकाला गया।बताया गया है कि ओवर लोड के कारण वाहन असंतुलित होकर पलट गई।उक्त जानकारी बुधवार को साढ़े चार बजे दी गई है।