केवीके रामपुर में राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन की आत्मा परियोजना के तहत पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुआ। समापन अवसर पर उपायुक्त ऊना जतिन लाल मुख्य अतिथि रहे। ऊना, हरोली और बंगाणा के 34 सामुदायिक संसाधन व्यक्तियों ने भाग लिया। उपायुक्त ने सीआरपी से किसानों को रसायन मुक्त खेती हेतु प्रेरित करने का आह्वान किया और प्रमाण पत्र प्रदान किए।