बुआ की जमीन के मामले में पैसे लेने गए युवक व उसके दोस्त पर खिड़वाली गांव में लाठी डंडों से हमला हुआ था जिसके बाद दीपक नाम के युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई थी वहीं पुलिस ने अंकुश व मोहित को रोहतक से गिरफ्तार किया है पुलिस ने बताया विकास नाम के युवक की बुआ ने अपने हिस्से की जमीन बेची थी जो पैसे लेने के लिए विकास उसका दोस्त दीपक खिड़वाली आए थे।