यह तस्वीर जनपद पंचायत कटंगी के पठार अंचल की है। इस तस्वीर में हल्के हरे रंग की टी-शर्ट पहन कर मजदूरों की तरह मिट्टी को ट्रैक्टर में लादते हुए दिखाई दे रहा शख्स क्षेत्र क्रमांक 05 से निर्वाचित जनपद सदस्य चमन डोंगरवार है। जो ग्रामीणों के साथ मिलकर अपने जनपद क्षेत्र की बदहाल हो चुकी आंजनबिहरी से चाकाहेटी पंचायत के रामजी टोला के बीच की सड़क की मरम्मत कर रहे है।