अकलतरा के चंगोरी गांव की महिलाओं ने महुआ शराब के जखीरा को पकड़ा है और 196 डिब्बे में भरे महुआ लहान को मिला है. यहां 75 लीटर महुआ शराब भी जब्त हुआ है। सूचना के बाद पहुंची अकलतरा पुलिस ने 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है, वहीं फरार 3 आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस ने 196 डिब्बे में भरे महुआ लहान को नष्ट किया है।