दमोह के युवा कलाकार आदर्श पलंदी ने जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है। उनकी कलाकृतियाँ मुंबई की जहांगीर आर्ट गैलरी, काला घोड़ा में “रूमिनेशन्स ऑफ़ इकॉलॉजी एंड इंसाइट्स” नामक सामूहिक प्रदर्शनी में प्रदर्शित की जा रही हैं। आज रविवार दोपहर 2 बजे आदर्श पालंदी ने बताया कि यह प्रदर्शनी कला, पर्यावरण और मानवीय चिंतन के रिश्तों पर केंद्रित है।