श्री आदि वृंदावन कामवन की प्राचीन पंचकोसी पदयात्रा चौथे दिन वृंदा देवी से लाल दरवाजा कोट ऊपर होते हुए गोपीनाथ जी मंदिर पर पहुंची। गोपीनाथ जी मंदिर पर यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद श्री कुंड भोजन थाली सहित कोसी चौराहे होते हुए लाल दरवाजा बाजार से निकलकर वृंदा देवी मंदिर में गुरुवार शाम 6 बजे पहुंच गई। जगह-जगह यात्रा का स्वागत हुआ।