बेवर कस्बे में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां पर एक मासूम बच्चे को मामूली बुखार आने से परिजन बेवर बने क्लीनिक पर लेकर गए जहां पर डॉक्टर ने उसको ड्रिप लगाकर इलाज किया वही ड्रिप लगाकर बोतल लगाने पर जब बोतल नहीं चली तो सिरंज से पूरी बोतल को बच्चों को लगा दी जिससे मासूम की हालत बिगड़ गई। परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।