बौसी प्रखंड क्षेत्र के बंशीपुर स्थित मदरसे में अज्ञात हमलावरों ने मौलवी कारी साहब मोहम्मद निजामुद्दीन पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है। शुक्रवार करीब 4:00 बजे एसडीपीओ अर्चना कुमारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। बताया गया कि उनके ऊपर किसी अज्ञात ने चाकू से हमला कर दिया।