शाहजहांपुर ।जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने फरियादियों की सुविधा के लिए अनूठी पहल की है। अब जिलाधिकारी कार्यालय आने वाले लोगों को धूप और बरामदे की परेशानी से मुक्ति मिलेगी। कार्यालय के पास ही एक आधुनिक एवं अनुकूलित लाइब्रेरी बनाई गई है, जहाँ धार्मिक, साहित्यिक और ज्ञानवर्धक पुस्तकें पढ़ने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।