बड़वाह ब्लाक के सनावद मे जैन समाज द्वारा सोमवार को क्षमा वाणी पर्व नगर में विराजमान युगल मुनिराज मुनि श्री विश्वसुर्य सागर महाराज एवं मुनि श्री साध्य सागर महाराज के सानिध्य में बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया।जिसके अंतर्गत श्री पार्श्वनाथ बड़ा मंदिरजी में सामूहिक अभिषेक पूजन संपन्न हुई।तत्पश्चाप मंदिर जी के ओत्तंग शिखरों पर केशरिया ध्वजाये चढ़ाई गई।