हजारीबाग जिले के भराजो पंचायत अंतर्गत अमनारी आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-138 में बच्चों के बीच सोमवार को पोशाक और सामग्रियों का वितरण किया गया। सोमवार शाम 5 बजे मिली जानकारी के अनुसार इस अवसर पर मुखिया स्वस्तिका कुमारी की मौजूदगी में बच्चों के बीच सरकार द्वारा उपलब्ध जूता, बोतल, बैग, ड्रेस, टंग क्लीनर, टूथब्रश, साबुन, नेल कटर आदि का वितरण किया गया।