उदयपुर जिले के भटेवर में गुरुवार रात्रि 8 बजे मेवाड़ के प्रसिद्ध लोकनृत्य गवरी का जबरदस्त क्रेज देखने को मिला। इस गवरी को देखने के लिए हजारों की तादाद में भीड़ उमड़ पड़ी। जानकारी के अनुसार क्षेत्र में मेवाड़ का प्रसिद्ध लोकनृत्य गवरी अब अपने अंतिम पड़ाव की तरफ पहुंच गया है। इस लोकनृत्य गवरी का 15 सितंबर को गड़ावन एवं 16 सितंबर को वलावन कार्यक्रम आयोजित होगा।