गुना कोतवाली थाना के महावीरपुरा रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे 12 सितंबर देर शाम को बैठकर शराब पी रहे दो दोस्तों में मारपीट हो गई। एक युवक के सिर में गंभीर चोट आई। उसकी शर्ट खून से लाल लथपथ नजर आ रही है। जिसके वीडियो वायरल हुए है, घायल अस्पताल में भर्ती है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई, जांच पड़ताल जारी है। दोनों युवकों में मारपीट क्यों हुई फिलहाल स्पष्ट नही हुआ।