मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट प्रखंड क्षेत्र के जांता पंचायत में मुखिया व दो समर्थकों का आमरण अनशन दूसरे दिन रविवार शाम पांच बजे तक जारी रहा। जानकारी के अनुसार, जांता पंचायत के मुखिया संजय तिवारी ने शनिवार से अनशन की शुरुआत की थी। उन पर आरोप है कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी की मिलीभगत से डीलरों द्वारा पीडीएस का अनाज गबन किया जा रहा है।