मानपुर स्थित खाद गोदाम मे एआज विधायक मानपुर मीना सिंह पहुंची,इस दौरान उन्होंने किसानो से मिलकर चर्चा की और खाद गोदाम का निरीक्षण कर जायजा लिया और किसानो को तत्काल खाद वितरण करने के लिए गोदाम प्रभारी को निर्देशित किया। इस दौरान SDM मानपुर टेसूराम नाग सहित कृषि विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।बता दें कि कई दिनो से किसान खाद के लिए परेशान है।