10 साल से फरार एच एस मुकेश भार्गव उर्फ छोटू श्रीगंगानगर से गिरफ्तार अपनी पहचान बदलकर श्रीगंगानगर में काट रहा था फरारी आरोपी पूर्व में करीब आधा दर्जन से अधिक प्रकरणों में है चालानशुदा उक्त कार्यवाही में कांस्टेबल देशराज 9412 की विशेष सराहनीय भूमिका रही।