रायपुर रानी में वीरवार को एक मोटरसाइकिल चोरी होने का मामला सामने आया है मिली जानकारी के अनुसार गांव गढ़ी कोटाहा निवासी यामीन अपने साथियों सहित अपनी प्लैटिना मोटरसाइकिल नंबर एच आर 03 जेड 1572 पर सवार होकर समान खरीदने के लिए नौरता राम हॉस्पिटल के नजदीक स्थित दुकान पर आया था। यामीन मोटरसाइकिल को सड़क पर खड़ी कर दुकान में सामान खरीदने लगा। जब सामान खरीद कर वापस