झांसी में सोमवार को नाली की सफाई कराने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट और पथराव हो गया। महिला प्रधान गांव में नाली की सफाई करा रही थी। कर्मचारी सफाई के साथ फोटो खींच रहे थे। इसका एक परिवार ने विरोध कर दिया। कहा- हमने नाली की सफाई की है। फोटो मत खीचो।इस बात को लेकर शुरू हुआ विवाद मारपीट और पथराव तक पहुंच गया। इसमें महिला प्रधान समेत दोनों पक्ष के 8 घायल है।