मेहरपुर गांव के मजदूर लालू दास का दिल्ली में मौत हो गई। वो 28 वर्ष के थे। बुधवार की सुबह में मौत की घटना की सूचना मिलने के साथ ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के बाद उसकी मां मीना देवी और पत्नी पूजा देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। ग्रामीण पंकज दास ने बुधवार की सुबह करीब 7:00 बजे बताया कि मृतक लालू दास दो भाइयों में बड़े थे। उसकी मौत ब्रेन हेमरेज से हुई है।