उन्नाव शहर में एक यातायात सिपाही का वीडियो गुरुवार सुबह 09 बजे तेजी से वायरल हुआ है। जिसमे सिपाही एक मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति की सेवा करते नजर आ रहा है। विडिओ में साफ देखा जा सकता है कि यातायात सिपाही उस व्यक्ति को ले जाकर पहले उसके बाद काटता है फिर उसको नहलाता है, फिर उसे नए कपड़े पहनाता और खाना खिलाता नजर आ रहा है।