जिले के किसानों की आय बढ़ाने और खेती को टिकाऊ बनाने के लिए HDFC परिवर्तन और आरोह फाउंडेशन ने जिला प्रशासन के सहयोग से सुकमा के 150 किसानों को एस आर आई विधि से धान की खेती करने हेतु प्रशिक्षण और सहयोग प्रदान किया, कार्यक्रम में प्रत्येक किसान को धान की उन्नत किस्म MTU 1001 का चार किलो बीच भी वितरण किया गया।