मुरारका कॉलेज, सुल्तानगंज का मैदान छात्रों की पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद और शारीरिक विकास का अहम केंद्र रहा है। विशेषकर धावक छात्रों के लिए यहां का रनिंग ट्रैक उनकी तैयारी और भविष्य की उपलब्धियों की नींव है। किंतु हाल के दिनों में यह ट्रैक बेहद खराब स्थिति में पहुँच गया है। श्रावणी मेला के दौरान मैदान में प्रशासन द्वारा पंडाल और पुलिस बल का टेंट लगाया गया था। म