मनाली की विभिन्न संस्थाओं ने एकजुट होकर राहत कार्य की शुरुआत की है। हिम आंचल टैक्सी ऑपरेटर यूनियन मनाली, बाइकर्स एसोसिएशन मनाली, लग्ज़री कोच ऑनर्स एसोसिएशन मनाली,ज़िन्दौड पंचायत,निदेशक सुमित ठाकुर मौजूद रहे। ज़िन्दौड पंचायत के प्रधान हीरा ठाकुर ने कहा कि पंचायत ने भी लोगों से सहयोग राशि एकत्रित कर इस अभियान में हिस्सा लिया है और आगे भी हर संभव मदद की जाएगी।