गुदगांव चौपाटी भैंसदेही रोड़ पर स्थित साईनाथ इंजिनियर वर्क शॉप पर मध्य रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा धावा बोल कर दुकान के सटर के ताले तोडे गये जानकारी देते हुए वर्क शॉप संचालक पुरूषोत्तम तांदीलकर ने बताया कि जब सुबह दुकान खोली गई तो दुकान के ताले टूटे मिले उन्होंने बताया कि कुछ कल्टीवेटर की टाइल्स गायब है मामले की शिकायत भैंसदेही पुलिस को दी गई।