नारायणपुर, आज दिनांक 10 अगस्त दिन रविवार की सुबह 11 बजे छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा और वन मंत्री केदार कश्यप ने नारायणपुर प्रवास के दौरान नक्सल पुनर्वास केंद्र पहुंचकर आत्मसमर्पित नक्सलियों से सीधा संवाद किया। इस दौरान महिला नक्सलियों ने राखी बांधकर नेताओं का स्वागत किया और पुनर्वास नीति की सराहना की।