जांजगीर-चांपा के बलौदा विकास खंड के कोसमंदा गांव के ठाकुरदेव चौक में छत्तीसगढ़ी वेश भूसा में गणेश जी और रिद्धि सिद्धि की प्रतिमा विराजित की गई है. लोगों के बीच आकर्षक का केंद्र बना हुआ है. आज छोटे छोटे बच्चों के द्वारा कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़, बोरा दौड़ सहित अन्य गतिविधि कराई गई है. यहां विजेता बच्चों को प्रोत्साहन राशि भी दी गई है।