मोहम्मदपुर सुल्तानपुर गौशाला में सड़ा भूसा खिलाएं जाने से एक गौवंश की मौत व कई गोवंश बीमार हो गए। सचिव नीलम कटियार पर आरोप लगाकर विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को करीब 10बजे गौशाला पहुंचकर सीडीओ से सचिव के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की।C.D.O.के निर्देश पर बीडीओ संदलपुर ने गौशाला मे पहुंच कर अव्यवस्था को देख संबंधित सचिव के विरुद्ध नाराजगी