गुरुवार शाम करीब चार बजे एएसपी संतोष कुमार सिंह कैराना कोतवाली के अर्धवार्षिक निरीक्षण पर पहुंचे। जहां सर्वप्रथम उन्हें सलामी दी गई। इसके पश्चात एएसपी ने कार्यालय, हवालात, कंप्यूटर कक्ष, भोजनालय व परिसर का निरीक्षण किया। साफ—सफाई और अभिलेखों के रख—रखाव का जायजा लिया। एएसपी ने अपराध रजिस्टरों का भी अवलोकन किया।