हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मुरारपुर पंचायत के मुखिया फरजाना अंसारी व उसके पति कुख्यात कमरुद्दीन उर्फ़ ढोलकवा के विरुद्ध FIR दर्ज की गई। हरसिद्धि SHO सर्वेद्र कुमार सिन्हा के स्वलिखित व्यान पर FIR दर्ज हुई है। मुखिया फरजाना व कमरुद्दीन के घर से कल हथियार का जखीरा बरामद हुआ था। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर कुख्यात का कुंडली खंगालने मे जुटी है।