मंगलवार सुबह 10 बज पुलिस द्वारा दी जानकारी में बताया कि दिनांक 18 अगस्त को कोतवाली गैरसैंण में शिकायतकर्ता द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी पत्नी अपने मायके गई थीं, परंतु न तो मायके पहुँचीं और न ही ससुराल लौटीं। इस पर कोतवाली गैरसैंण पर गुमशुदगी क्रमांक 05/2025 धारा "मानव गुमशुदगी बनाम अज्ञात" के तहत दर्ज किया गया।