मंगलवार को अपराह्न साढे तीन बजे नगरपालिका के ईओ सौरभ नेगी के नेतृत्व में पालिका की टीम ने सफेद पट्टी नाली की सीमा के बाहर लगाए गए सामानों को जब्त कर लिया। ईओ ने बताया कि अतिक्रमण हटाने की पूर्व सूचना दिए जाने के बावजूद व्यापारियों ने अपना सामान नहीं हटाया, इसलिए नगरपालिका को स्वयं कार्रवाई करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।