रविवार 2 बजे मिली जानकारी के अनुसार विकास खंड कांगडा की पांच पंचायतों में पानी की समस्या से जल्द ही राहत मिलेगी। लगभग 5. 16 करोड़ रुपये की लागत से नंदेहड़ में नलकूप का निर्माण किया जा रहा है।नलकूप निर्माणकार्य का शुभारंभ करते हुए APMC जिला कांगडा अध्यक्ष निशु मोंगरा ने बताया कि योजना को लगभग छह माह के भीतर पूरा कर लिया जाएगा।3 बड़े नलकूप स्थापित किए जाएंगे ।