दरअसल पूरा मामला अलीगढ़ के थाना लोधा इलाके के गांव जिरौली डोर से सामने आया है।जहां कीचड़युक्त और जल भराव व गड्ढों वाली सड़कों से ग्रामीण शव यात्रा निकालने को मजबूर है। इधर जलभराव से होकर ग्रामीणों के द्वारा शव यात्रा ले जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।जिसमें साफतौर पर देखा जा सकता है कि शव यात्रा पानी में होकर निकाली जा रही है।