सदर कोतवाली क्षेत्र के फत्ते प्रतापपुर समीप बुधवार शाम अज्ञात बोलेरो ने बाइक सवार पति-पत्नी को टक्कर मार दी, जिससे दोनों को गंभीर चोटे आई है। बिहार राज्य के कैमूर भभुआ जिले के बेतारी के रहने वाले संजीव पाल अपनी पत्नी कविता को लेकर बाइक से चंदौली की तरफ से अपने गांव की ओर जा रहे थे, तभी अज्ञात बोलेरो ने टक्कर मार दी, घायल पति-पत्नी जिला अस्पताल में इलाजरत है।