जौरा शहर के गांधी वाचनालय में सभी व्यापारियों ने एकत्रित होकर किया 2 घंटे का सांकेतिक का आंदोलन। जानकारी के अनुसार बता दें कि व्यापारियों के यहां फायरिंग कर दहशतगर्दी फैलाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर व्यापारियों ने गांधी वाचनालय में एकत्रित होकर किया 2 घंटे का सांकेतिक आंदोलन जौरा एसडीओपी ने मौके पर पहुंचकर आंदोलन को करवाया स्थगित।