गुना एसपी अंकित सोनी के निर्देश पर बाल मित्र योजना के तहत बजरंगगढ़ थाने का पुलिस ने विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों को 10 सितंबर को भ्रमण कराया। थाना प्रभारी कृपाल परिहार ने बताया, बच्चों से संवाद कर देशभक्ति जन सेवा एकता सुरक्षा साइबर अपराध बचाव नशे के दुष्परिणाम डायल 112 आपातकालीन सेवा गुड टच बेड टच बाल विवाह बाल श्रम पोक्सो एक्ट कानूनो की जानकारी दी।