साइबर अपराधों से बचाव और डिजिटल सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से नारायणपुर साइबर पुलिस टीम ने सामुदायिक पुलिसिंग के तहत ‘‘साइबर जागरूकता अभियान’’ चलाया। इस कड़ी में टीम ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भाटपाल पहुंचकर 250 से अधिक छात्र, शिक्षक और ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार की साइबर ठगी से बचाव के उपाय बताए गए हैं।