गोगरी नगर पंचायत क्षेत्र के आदर्श थाना गोगरी में जनता दरबार का किया गया आयोजन, जिसमें कई फरियादी रहे मौजूद। मौके पर राजस्व कर्मचारी रजनी रंजन, गोगरी थाना एस आई जगलाल पासवान समेत कई अन्य लोगों की मौजूदगी देखी गई। वही पुछताछ में राजस्व कर्मचारी रजनी रंजन ने कहा कि कुल 3 नये मामले आए थे, जिसमें दो नया और एक पुराना मामला का पुर्ण रूपेण निष्पादन किया गया है।