बहरोड़ कस्बे के बहरोड़-कुंड रोड पर पिछले पांच दिनों से एक स्कूटी लावारिस हालत में खड़ी है। गांव गण्डाला बस स्टैंड से माजरी की ओर करीब 100 मीटर दूर, पूर्व सैनिक सुबेसिंह यादव के मकान के सामने हरियाणा नम्बर की स्कूटी रहस्यमयी तरीके से खड़ी छोड़ दी गई। मंगलवार को दोपहर बारह बजे ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी लेकिन पुलिस अभी तक नहीं पहुंची