बरेला के निजी चैनल के पत्रकार जसवंत सिह ठाकुर के द्वारा सोमवार दोपहर 12.30 बजे एसपी को अपने खिलाफ झुठी शिकायत देने पर सहायक सचिव पिपरिया कला के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।पत्रकार जसवंत सिह राजपूत ने बताया की उनके द्वारा प्रमुखता से पिपरिया कला पंचायत मे हो रहे लाखो रु के भ्रष्टाचार की खबर दिखाई जा रही थी।सहायक सचिव सुमित पाठक ने झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाई।