नवलगढ़ में वकीलों और एसडीएम सुनील कुमार के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। वकीलों का आंदोलन शुक्रवार को लगातार 15वें दिन भी जारी रहा। अधिवक्ता न्यायालय परिसर के बाहर धरना स्थल पर एकत्र होकर एसडीएम के तबादले की मांग पर डटे हुए हैं। शुक्रवार को नवलगढ़ बार एसोसिएशन की बैठक हुई।