लगातार हो रही बारिश ने अंबिकापुर नगर निगम की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है। शहरभर में जलभराव की स्थिति बनी हुई है, वहीं मंत्री राजेश अग्रवाल के शासकीय निवास का कैंपस भी बारिश के पानी से लबालब हो गया। नगर निगम का अमला मोटर पंप लगाकर पानी निकालने में जुटा है, लेकिन शहरवासी निगम की लापरवाही और कमजोर ड्रेनेज सिस्टम पर सवाल उठा रहे हैं।